Dhanbad News: चिरकुंडा नप के सुंदरनगर बालू घाट से बुधवार की शाम बालू उठाव कर रहे चार बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. यह कार्रवाई चिरकुंडा थाना व नप चिरकुंडा की संयुक्त छापेमारी के दौरान की गयी. छापेमारी का नेतृत्व चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय व नप चिरकुंडा के ईओ विजय कुमार हांसदा कर रहे थे.
सत्यापन में मामला सही पाया गया था
: बताया जाता है कि नप के ईओ व थाना प्रभारी को नप अंतर्गत सुंदरनगर बालू घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव की शिकायत मिली थी. सत्यापन में मामला सही पाया गया. छापेमारी को लेकर सुंदरघाट पहुंचे चिरकुंडा पुलिस व ईओ वहां चार ट्रैक्टर बालू लोड करता हुआ पाया. सभी ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है.जेसीबी से खींचकर निकाले गये सभी ट्रैक्टर
: सूत्रों के अनुसार जब्त चार में से एक ट्रैक्टर में डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत के कापासारा घाट की पंचायत का चालान भी बरामद किया गया है. अंधेरा हो जाने के कारण घाट से जेसीबी मशीन से खींचकर सभी ट्रैक्टर बाहर निकाल कर थाना लाये गये हैं. सुंदरनगर के ग्रामीण ट्रैक्टर छोड़ने की मांग कर रहे हैं, पर समाचार लिखे जाने तक किसी ट्रैक्टर को छोड़ा नहीं गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि नप चिरकुंडा के साथ की गयी संयुक्त छापेमारी में सभी ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है