28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा सह चिरकुंडा व्यापार मंडल से चार निदेशकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

निरसा सह चिरकुंडा व्यापार मंडल से चार निदेशकों ने दिया इस्तीफा

कई वर्षों के बाद सतह पर आया व्यापार मंडल का विवाद प्रतिनिधि, निरसा. निरसा सह चिरकुंडा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड की बोर्ड के आठ में से चार निदेशकों ने शुक्रवार को अपना-अपना इस्तीफा सौंप दिया है. निदेशक यमुना प्रसाद सिंह, रंग बहादुर सिंह, गायत्री देवी एवं रेखा देवी ने व्यापार मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर उर्फ मन्नू तिवारी के नाम इस्तीफा पत्र दिया है. पत्र की प्रतिलिपि सहायक निबंधक धनबाद अंचल, जिला सहकारिता पदाधिकारी धनबाद एवं संयुक्त निबंध सहयोग समिति हजारीबाग को भी भेजी गयी है. बताया जाता है कि गुटबाजी के कारण ऐसा किया गया है. छह दिसंबर 2021 को विधिवत चुनाव के बाद इस बोर्ड का गठन हुआ था. बोर्ड में अध्यक्ष मन्नू तिवारी के अलावा छह निदेशक हैं. उनमें यमुना प्रसाद सिंह, रंग बहादुर सिंह, गायत्री देवी, रेखा देवी, मधुरेंद्र गोस्वामी एवं सुबल चंद्र तिवारी शामिल हैं. इसके अलावा बैंक प्रतिनिधि एवं प्रबंध निदेशक भी सदस्य हैं. छह में से चार निदेशकों ने अपना-अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है. बताया जाता है कि अध्यक्ष मन्नू तिवारी व यमुना प्रसाद सिंह एवं रंग बहादुर सिंह के बीच गुटबाजी है. इधर, बोर्ड के अल्पमत में आ जाने की आशंका के मद्देनजर मान- मन्नौवल का भी दौर चल रहा है. इस संबंध में अध्यक्ष मन्नू तिवारी ने कहा कि किन लोगों ने इस्तीफा सौंपा है. इसकी जानकारी नहीं है. विवाद का कोई विषय नहीं है. अगर है तो समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें