10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : डिटेल भरते ही साइबर अपराधियों को मिल जाता था ग्राहकों के मोबाइल का एक्सेस

प्राइवेट बैंक के ग्राहकों को केवाइसी अपडेट करने के नाम पर साइबर अपराधी डिटेल लेकर ठगी करते थे

चिरकुंडा में साइबर अपराध को अंजाम देते तीन सहोदर समेत चार भाई गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, धनबाद

धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को चिरकुंडा से तीन सहोदर समेत चार भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नीचे बाजार दासटोला में रहने वाले सचिव रविदास, रंजीत रविदास व आनंद रविदास (तीनों सहोदर भाई) के अलावा इनके ममेरे भाई पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला के बराकर निमाकलानी दासपाड़ा निवासी अंकित रुईदास को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से आठ मोबाइल, आठ सीम, एक टैब सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. उक्त जानकारी मंगलवार को साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने साइबर थाना में दी. उन्होंने बताया कि प्राइवेट बैंक के ग्राहकों को केवाइसी अपडेट करने के नाम पर साइबर अपराधी डिटेल लेकर ठगी करते थे. इन्होंने ठगी का तरीका भी बताया. कहा कि इन्होंने शूट एडमिन नामक ऐप बनाया है. बैंक ग्राहक को फंसाने के बाद इस एप से लिंक भेजते थे. ग्राहक जैसे ही लिंक खोलता है, तो उसके मोबाइल पर निजी बैंक की तरह पेज दिखता है. इस पर ग्राहक जैसे ही अपनी डिटेल भरकर सबमिट करता है. इसके बाद साइबर अपराधियों को ग्राहक के मोबाइल का एक्सेज मिल जाता है. इसके बाद वे खाते से पूरी राशि की निकासी कर लेते है. मौके पर इंस्पेक्टर एसबी तिवारी, विश्वजीत ठाकुर, कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

अपने घर से बैठकर दे रहे थे ठगी को अंजाम

:

डीएसपी ने बताया चारों भाई चिरकुंडा में अपने घर में बैठकर साइबर ठगी को अंजमा दे रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की. घर को घेर कर पुलिस अंदर गयी, तो चारों युवक दूसरे से ठगी का प्रयास कर रहे थे. जांच के दौरान पता चला कि इन चारों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के अलग-अलग थानाें में साइबर अपराध से जुड़े छह मामले दर्ज है. इनपर एक लाख 37 हजार रुपया से ज्यादा की ठगी का आरोप है. धनबाद साइबर पुलिस ने ने इन्हें जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel