Dhanbad News : केलियासोल प्रखंड क्षेत्र के पिंड्राहाट पीडब्ल्यूडी रोड से एलाकेंद पंचायत भवन तक 33 लाख की लागत से डीएमएफटी फंड से तीन किलोमीटर सड़क की मरम्मत कार्य एवं आसनलिया मध्य विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को विधायक अरूप चटर्जी सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी, जिला परिषद सदस्य वसुंधरा पाल, मुखिया मनोज मंडल, आसनलिया मुखिया प्रतिनिधि नौशाद अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. विधायक मद से बन रहे तेतुलिया में शेड निर्माण व चीरुडीह में पीसीसी पथ का भी शिलान्यास विधायक ने किया. इस कार्य का शिलान्यास होते देख ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी. मौके पर सुरेश दास, हारू पाल, सुकुमार कर, सपन गोराई, षष्टी सिंह, श्यामल चन्द्रा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

