Dhanbad News : लोयाबाद में गुरुवार को बैठक कर सिजुआ क्षेत्र पांच में इनमोसा की नयी क्षेत्रीय कमेटी का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता इनमोसा के प्रभागीय कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने किया. बैठक में उन्होंने कहा कि यह नई कमेटी मजदूरों की आवाज को और मजबूत करेगी तथा बीसीसीएल के उत्पादन-उत्पादकता में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. इनमोसा हमेशा माइनिंग सरदार ओवरमैन की हितैषी रहा है और यह नयी टीम सिजुआ क्षेत्र पांच को सशक्त बनायेगी. नवगठित क्षेत्रीय कमेटी में अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानु प्रसाद, सचिव श्रीश कुमार, संयुक्त सचिव मो सरफराज अहमद, कोषाध्यक्ष तारा चंद रवानी, व संगठन सचिव निशांत श्रीवास्तव को बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

