Dhanbad News : बरोरा. मुराइडीह श्रमिक कॉलोनी स्थित फुटबॉल मैदान में मंगलवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ बरोरा क्षेत्र की ओर से भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के पहले मैच में रवींद्र संघ क्लब ने नेहरू क्लब मुराईडीह को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया. वहीं दूसरे मैच में एसके क्लब प्रधानखंता ने संगम क्लब पाकेरबेड़ा को 3-1 से पराजित कर दिया. निर्णायक की भूमिका संतोष रजक, रविलाल हेंब्रम और संजय हेंब्रम ने निभायी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के महामंत्री सह कोल इंडिया के सुरक्षा बोर्ड सदस्य भौमिक महतो तथा माधव सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अतिथियों ने ठेंगड़ी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में विनय पांडे, इंदर कुमार कश्यप, मोहनलाल महतो, देवनाथ चौहान, घनश्याम नोनिया, तुलसी महतो, प्रशांत कुमार सिंह राजाराम, सुरेश महतो, धर्मेंद्र शर्मा, अशोक जी, नंदूराम दुसाध सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और मजदूर खिलाड़ी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

