Dhanbad News: आरपीएफ, सीआइबी व जीआरपी के संयुक्त टीम ने बुधवार को यात्रियों का मोबाइल चुराने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उनलोगों के पास से चुराये गये छह मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों में भूली मोड़ पानी टंकी दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाला सूरज सिंह, सीएचपी बस्ती धनबाद पुल निवासी प्रेम कुमार पासवान, नुनूडीह बस्ती काली मंदिर के पास रहने वाले श्रवण गुप्ता, मिहिजाम, जामताड़ा निवासी राजेश कुमार शर्मा तथा लखीसराय भूईंया बस्ती निवासी बादल भुईयां उर्फ फेकना शामिल है.
प्लेटफॉर्म से दो पकड़ाये :
धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म आठ के कतरास छोर दो युवकों को रेल पुलिस ने पकड़ा. बाद में उनकी निशानदेही पर पंपू तालाब के पास अन्य युवकों को रेल पुलिस ने छह रेलयात्रियों के चुराये गये स्मार्ट फोन के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि ट्रेनों तथा स्टेशन पर सो रहे यात्रियों का मोबाइल चुराया है. इस संबंध में जीआरपी के एसआइ कैलाश प्रसाद महतो की शिकायत के आधार पर धनबाद जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है.एक मोबाइल हावड़ा के यात्री का :
बरामद मोबाइल में एक शिवपुर हावड़ा निवासी विवेक कुमार गुप्ता का है. वह चम्बल एक्सप्रेस से हावड़ा जा रहे थे. बाकी मोबाइल अन्य यात्रियों के हैं. बरामद सामान का मूल्य करीब 98 हजार रुपये है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

