18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सिविल कोर्ट के आदेश पर हीरापुर की पांच दुकानें सील, हंगामा

Dhanbad News: दो घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, धक्का-मुक्की में महिला बेहोश

Dhanbad News: हीरापुर में बुधवार को सिविल कोर्ट के आदेश पर पांच दुकानों को सील करने गयी टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. कार्रवाई के दौरान पुलिस और दुकानदारों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान एक दुकानदार की पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी. करीब दो घंटे तक अफरातफरी और हंगामे का माहौल बना रहा. नाजीर की अगुवाई में कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए साहु मेडिकल, ज्ञान गंगा, एसटीडी बूथ, श्रुति टेलीकॉम और सुनील मेडिकल को सील कर दिया गया. 2002 से चल रहे टाइटल सूट मामले में कोर्ट ने दुकानें सील करने का आदेश दिया था. पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई पूरी की गयी.

त्योहार के वक्त कार्रवाई पर दुकानदारों की नाराजगी

कार्रवाई दुकान सील करने की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि छठ जैसे महापर्व से ठीक पहले दुकानें सील कर देना अनुचित है. त्योहार के समय हमलोग रोजी-रोटी के लिए दुकान खोलते हैं, और इस वक्त कार्रवाई से पूरा परिवार संकट में आ गया है. एक दुकानदार ने कहा कि कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद लीगल सलाह लेकर वे इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे.

प्रॉपर्टी मालिक बोले- छठ के बाद दो और दुकानें होंगी सील

प्रॉपर्टी के मालिक प्रशांत सिंह ने बताया कि हीरापुर में उनकी 13 दुकानें हैं. इनमें से सात दुकानों पर सिविल कोर्ट में टाइटल सूट चल रहा था. कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पांच दुकानों को सील किया गया है. छठ के बाद दो और दुकानों को सील किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एसडीओ कोर्ट में भी छह दुकानों का मामला लंबित है और वहां से भी दुकानें खाली कराने का आग्रह किया जायेगा.

सील करने के दौरान दो घंटे तक जाम रहा हीरापुर

दुकानें सील करने पहुंचे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ा. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दुकान सील करने की प्रक्रिया पूरी हुई. इस दौरान हीरापुर में जाम लगा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel