Dhanbad News: गुप्त सूचना पर आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार की देर रात तेतुलमारी स्टेशन के पास छापेमारी कर 165 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में बेरमो के मकोली निवासी पंकज कुमार श्रीवास्तव, फुसरो निवासी रमन कुमार, बेरमो निवासी रोहन कुमार, फुसरो के जितेंद्र कुमार, शंकर कुमार साहनी शामिल हैं. आरपीएफ ने प्रक्रिया पूरी कर जब्त शराब के साथ पांचों युवकों को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया है. छापेमारी में आरपीएफ के एएसआइ जीवलाल राम, एचसी बबुलेश कुमार, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार, सोनू कुमार पांडेय, राम प्रसाद, संजीव कुमार सिंह, जी राय, आरपी कुमार आदि शामिल थे.
बिहार ले जायी जा रही थी शराब
बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा है. इसी को लेकर स्टेशनों पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. दो दिन पहले भी धनबाद स्टेशन से बीयर जब्त किया गया था. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराम मीणा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टास्क टीम एवं तेतुलमारी कैम्पिंग स्टाफ द्वारा ट्रेन संख्या 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन से पास करने के समय तेतुलमारी स्टेशन के प्लेटफार्म एक के कालका छोर के यात्री शेड के नीचे पांच युवक संदिग्ध अवस्था में मिले. पूछताछ में युवकों ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए जांच करने पर बैग से शराब बरामद किया गया. पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उनलोगों ने बताया कि अधिक पैसा कमाने के लालच में तेतुलमारी से अंग्रेजी शराब ले जाकर बिहार में अधिक दाम पर बेचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

