Dhanbad News : निरसा के मोदी धोड़ा के समीप इसीएल हड़ियाजाम कोलियरी के ट्रांसफर्मर रूम में मंगलवार की शाम आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. बंद ट्रांसफर्मर रूम से आग की लपटें करीब 10-15 ऊपर उठ रही थी. एमपीएल का दमकल एवं फायर ब्रिगेड टीम पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इससे मोदी धोड़ा, नोनिया धोड़ा शाहिद आसपास के क्षेत्र के करीब एक हजार लोग ब्लैक आउट से प्रभावित हुए. इसके कारण इसीएल 27 नंबर कोलियरी, कांटा घर का काम भी प्रायः ठप हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

