धनबाद रेलवे स्टेशन के पोर्टिको के पास लगे शो पीस स्टैच्यू में रविवार की रात करीब नौ बजे अचानक आग लग गयी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. घटना के दौरान वहां यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी. सूचना मिलने पर रेलवे कर्मचारियों व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गये. जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी वहां पहुंची. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
कोयले के पहाड़ का बना मॉडल जला
रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास शो पीस में थर्माकोल पर अन्य सामान से बना कोयले का पहाड़ का मॉडल जलकर खाक हो गया. आग की लपटें करीब 10 फीट ऊंची उठ रही थीं. साल 2016 में पहाड़ का सीन बनाया गया था. इसमें ट्रेन, काम करने वाले कर्मचारियों का स्टैच्यू समेत अन्य सामान लगाये गये थे. जानकारी के अनुसार, पहले बोरे से बने पहाड़ के मॉडल में आग लगी. इसके बाद आग तेजी से फैलने लगी.
सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल
जिस वक्त घटना घटी, धनबाद स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के आने का समय होता है. ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ लगी हुई थी. अगर आग की लपटों में स्टेशन का मुख्य भवन संपर्क में आ जाता, तो बड़ी घटना हो सकती थी. जिस जगह पर आग लगी, उससे कुछ दूरी पर एटीएम और उसके बगल में सहयोग केंद्र है और ठीक उसी के बगल में टिकट काउंटर है. धनबाद स्टेशन पर हुए इस घटना के बाद स्टेशन की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. इतने व्यस्त स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. आग किन वजहों से लगी, रेलवे की टीम इसकी पड़ताल में लगी है. संभावना जतायी जा रही है कि किसी ने कोई ज्वलनशील पदार्थ वहां फेंक दिया होगा, जिस कारण आग लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

