Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के तेलोटांड़ लालबांध में शुक्रवार को दो परिवारों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष पिता-पुत्र घायल हो गये. बेटे के सिर पर गंभीर चोट लगने से उनका इलाज एसएनएमएमसीएच धनबाद में चल रहा है. घटना को लेकर वकील महतो ने अपने बडे भाई कालीचरण महतो, भाभी भानु देवी, भतीजा कौशल कुमार एवं दो भतीजियों के खिलाफ एकमत होकर मारपीट कर लहुलूहान करने एवं बीच-बचाव करने आये पुत्र संतोष कुमार महतो का लोटा से मारकर सिर फोड़ देने का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 25/25 बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 109, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है