13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : कपाट घाट में शव जलाने पहुंचे दो गुटों में मारपीट, एक जख्मी

घटना में धोबनी कालिंदी टोला के तारापद कालिंदी घायल हो गये. सूचना पाकर मुनीडीह ओपी के एएसआइ प्रदीप कुमार पांडेय धोबनी पहुंचे.

पुटकी. मुनीडीह स्थित दामोदर नदी के कपाट घाट में सोमवार को अलग- अलग शव जलाने आये दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना में धोबनी कालिंदी टोला के तारापद कालिंदी घायल हो गये. सूचना पाकर मुनीडीह ओपी के एएसआइ प्रदीप कुमार पांडेय धोबनी पहुंचे. श्री पांडेय ने घटना की जानकारी लेते हुए घायल को इलाज के लिए मुनीडीह क्षेत्रीय अस्पताल भेजा. संदेह के आधार पर पुटकी बाउरी बस्ती के दो युवकों को पुलिस अपने साथ ले गयी.

क्या है मामला :

जानकरी के अनुसार दोपहर में पुटकी बाउरी बस्ती के लोग शव जलाने के लिए कपाट घाट पहुंचे थे. कुछ देर बाद धोबनी कालिंदी टोला के लोग भी एक अन्य शव का अंतिम संस्कार के लिए कपाट घाट पंहुचे. तारापद कालिंदी ने बताया कि वह एक अन्य युवक के साथ गाना गाते हुए दामोदर पुल पार कर नाश्ता करने जा रहा था. उस पुल पर मौजूद पुटकी बाउरी बस्ती के कुछ युवकों ने बेवजह उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. वहीं नीचे शव जला रहे धोबनी के लोग मारपीट देख आक्रोशित हो गये और पुल कि और दौड़ने लगे, तब सभी युवक फरार हो गये.

शव जलाकर लौट रहे लोगों का वाहन रोका :

इधर घटना के बाद कालिंदी टोला धोबनी के दर्जनों महिला- पुरुष पुटकी- मुनीडीह सड़क पर धोबनी के पास पंहुचे. शव जलाकर कर लौट रहे वाहन को रोक दिया. युवकों को पकड़ने के लिए सड़क पर खड़े हो गये. वहीं सड़क पर मजमा जमा होने कि सूचना पर पहले मुनीडीह पुलिस व बाद में पुटकी गश्ती दल के अलावा गोपीनाथडीह पंचायत के उपमुखिया कौशल्या देवी, कांग्रेस नेता प्रीतम रवानी, भाजपा नेता गौतम सिंह चौधरी भी मौके पर पंहुो और आक्रोशित लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया. इधर घटना के बाद देर शाम तक दोनों पक्षो के लोग मुनीडीह ओपी में जमे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel