स्टील गेट मोड़ पर मंगलवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पथराव भी हुआ. इसमें एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार, एक गुट कोलाकुसमा और दूसरा कुसुम विहार का था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गुटों में पहले एसएनएमएमसीएच के पास लड़ाई हुई थी. इसके बाद कुसुम विहार का गुट अपनी कार लेकर स्टील गेट मोड़ पर खड़ा था. तभी कोलाकसमा के गुट के युवक बाइक से वहां पहुंचे और कार पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया. चश्मदीदों का कहना है कि पूरा विवाद लड़की के चक्कर में हुआ. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
कई बार फोन करने के बाद भी नहीं पहुंचे युवक, कार जब्त :
पुलिस के पहुंचते ही कार में बैठे युवक वहां से फरार हो गये. कुछ देर बाद कोयला नगर का टीवी सेंटर निवासी कार मालिक मौके पर पहुंचा. उसने बताया कि उसने कार अपने दोस्तों को दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसने युवकों को कई बार फोन किया, लेकिन वे नहीं लौटे. इसके बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों गुटों के बीच पहले से तनातनी चल रही थी, जो मंगलवार को मारपीट और पथराव तक पहुंच गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

