Dhanbad News: सदर अस्पताल धनबाद में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब पैथोलॉजी जांच के लिए शुल्क देना होगा. रांची सदर अस्पताल की तर्ज पर यह नयी व्यवस्था धनबाद में भी लागू करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने विभिन्न पैथोलॉजी जांच के लिए शुल्क तय कर दिया है. ब्लड शूगर फास्टिंग के लिए 25 रुपये, ब्लड शूगर पीपी की जांच के लिए 30 रुपये व ब्लड शूगर रैंडम जांच के लिए मरीजों को 25 रुपये भुगतान करना होगा.
फिलहाल नि:शुल्क होती है जांच
बता दें कि अब तक सदर अस्पताल में सभी तरह की पैथोलॉजी जांच नि:शुल्क की जाती है, लेकिन बढ़ती लागत और उपकरणों के रख-रखाव को देखते हुए नाममात्र शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है. इससे मरीजों को बेहतर और समय पर जांच सुविधा मिल सकेगी. वहीं अस्पताल को भी जांच उपकरणों के रख-रखाव और नयी मशीनों की खरीद में सहायता मिलेगी.
विभिन्न टेस्ट के लिए निर्धारित किये गये शुल्क
हीमोग्राम (सीबीसी) 90 रुपये, एचबी% 15 रुपये, इएसआर पांच, बीटीसीटी 10, टीसी डीसी (डब्ल्यूबीसी) 27, टीसी (आरबीसी) 15, एफएनएसी 35, पैप स्मीयर 32, सीके (एमबी) 90, सिकल टेस्ट 20, कोलेस्ट्रॉल 36, पीसीवी एमसीवी एमसीएच 90, मूत्र आर/इ 20, प्लेटलेट काउंट 15, मूत्र शर्करा परीक्षण 10, एएफबी कल्चर 50, सैटेनिंग 1018, मंटौक्स टेस्ट(10 टीयू) 15, विडाल परीक्षण 20, एचबीएस एजी 90, हेपेटाइटिस सी 200, वीडीआरएल 10, रक्त समूह एवं आरएच 15, डेंगू 27, मूत्र-सी एवं एस 20, सीरम एल्बुमिन 15, सीरम एएलके फॉस्फेटेज 15, सीरम एमाइलेज 27, रक्त शर्करा पीपी 30, रक्त शर्करा (रैंडम) 25, रक्त शर्करा उपवास 25, बुन 10, सीरम कैल्शियम 30, सीरम क्लोराइड 27, सीरम सोडियम 80, सीरम पोटेशियम 15, फॉस्फोरस 27, एचडीएल 36, सीरम कोलेस्ट्रॉल 36, एस बिलिरुबिन 1541, एसजीओटी 15, एसजीपीटी 15, एलएफटी 45, वसा प्रालेख 200, रक्त यूरिया 10, कुल प्रोटीन 15, सीरम क्रिएटिनिन 27, टी 390, टीएसएच 180, टी 3 टी 4 टीएसएच 200, सीरम यूरिक एसिड 15, मूत्र बीएस, बीपी, यूआरओ 10, सीरम इलेक्ट्रोलाइट्स 60, सीआरपी 100, एएफपी 293, एचसीजी 260, विट डी 3 परख 495, टी 3,टी 4, टीएसएच 180, टी 364, टी 464, टीएसएच 81, एलएच 135, एफएसएच 150, प्रोलैक्टिन 150, टीबी के लिए पीसीआर 829, एलडीएच 90, सीके एमबी 171, सीके एमबी मास 140, ट्रोपोनिन आइ 100, ट्रोपोनिन टी 544, रक्त गैस विश्लेषण 120, मूत्र गर्भावस्था परीक्षण 59, एचबी A1C 130, गुर्दा कार्य परीक्षण 203, यकृत कार्य परीक्षण 225, लिपिड प्रोफ़ाइल (कुल) 183 रुपये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

