वरीय संवाददाता, धनबाद.
स्टेडियम में मैच देखने के दौरान जो दर्शकों को मजा आता है ठीक उसी तरह इस बार भी गोल्फ ग्राउंड में इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में चले रहे क्रिकेट मैच का मजा धनबादवासी ले पायेंगे. इसके लिए बीसीसीआइ द्वारा इस बार भी गोल्फ ग्राउंड में फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है. यहां आने वाले दर्शक बड़ी स्क्रीन पर मैच का आनंद लेंगे.
दो दिनों का होगा आयोजन :
गोल्फ ग्राउंड में दो दिन दो दिन 27 व 28 अप्रैल को फैन पार्क का आयोजन किया जायेगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी बीसीसीआइ व धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की होगी. आयोजन को लेकर डीसीए के पदाधिकारी डीसी से मिले और अनुमति मांगी. उम्मीद है कि आयोजन की अनुमति मिल जायेगी. इसके बाद गोल्फ ग्राउंड में तैयारी शुरू की जायेगा. इसमें बड़ी-बड़ी स्क्रीन के अलावा दर्शकों के बैठने व खाने-पीने की व्यवस्था होगी.
नि:शुल्क रहेगा प्रवेश : फै
न पार्क में प्रवेश नि:शुल्क होगा. दो दिन में चार मैच प्रसारित किये जायेंगे. विशाल स्क्रीन पर प्रदर्शित हर रोमांचकारी पल के साथ हर जगह पर खेल का लाइव प्रसारण होगा. साथ ही फैंस के लिए म्यूजिक, फूड स्टॉल, गेम्स, बेवरेजेस और आइपीएल के आयोजकों की ओर से मस्ती भरे कार्यक्रम भी होंगे.