हिंदी साहित्य, संस्कृति व संगीत की मधुर धुनों से गूंजा न्यू टाउन हॉल
धनबाद.
न्यू टाउन हॉल रविवार को हिंदी साहित्य, संस्कृति व संगीतकी मधुर धुनों से गूंज उठा. अवसर था हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट के 46वें स्थापना दिवस व संगीतमय रामधुन पुरुषोत्तम समारोह का. कार्यक्रम में चिराग जैन द्वारा पुरुषोत्तम प्रस्तुत किया गया. उन्होंने कहा कि सबको अपनी कहानी में राम मिल जायेंगे, आप खुद उनको ढूंढने की कोशिश करें. उन्होंने भगवान श्री राम के आदर्श जीवन और मर्यादाओं का दिव्य संगीतमय वर्णन प्रस्तुत किया. बताया कि साहित्य समाज सेवा और आध्यात्मिकता तीनों को एक मंच पर जोड़ने का अंगूठा प्रयास हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट ने किया है. जो भी इस समारोह का हिस्सा बने हैं, वह निश्चित रूप से हिंदी भाषा साहित्य संस्कृति के गौरव को आगे बढ़ाने के साक्षी बनेंगे. नवोदित रचनाकार को मिला दिलीप चंचल काव्य सम्मानकार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी शिव बालक सिंह, दिलीप गोपालका, डॉ निर्मल ड्रोलिया,पुष्कर डोकनिया, दीपक कानोड़िया, ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय आनंद, सचिव राकेश शर्मा, हरीश गर्ग, संजय तिवारी, जयप्रकाश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट ने 2025 का दिलीप चंचल काव्य सम्मान नवोदित रचनाकार नवल किशोर हाजरा को प्रदान किया गया. वहीं दिलीप चंचल सेवा सम्मान शंकर गोयल, दीपक कनोडिया, अजय अग्रवाल, डॉ मिहिर झा एवं अनीता अग्रवाल को दिया गया.
वर्ष 2026 का हिंदीसेवी सम्मान दो रचनाकारों को मिलेगा
संस्था के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से हिंदी के नवोदित रचनाकारों को समर्पित साहित्य ग्रंथ भाग 2 का लोकार्पण किया जाएगा, जिसमें कोयलांचल से लेकर झारखंड के तमाम रचनाकारों की रचनाएं शामिल की जायेंगी. वर्ष 2026 का हिंदीसेवी सम्मान देश के दो रचनाकारों को दिया जाएगा, जिसकी राशि 131000 रुपये होगी. संस्था के अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि ट्रस्ट आगामी वर्षों में हर महीने साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन करने जा रही है, जिसमें स्थानीय साहित्य को साहित्य के विकास के लिए अग्रसर किया जाएगा. कार्यक्रम में डॉ सीबी मेहता, पुष्कर डोकनिया, प्रवीण अग्रवाल, विकी कथूरिया, अनंत भरतिया, राहुल गोयल, शिव बालक सिंह, डॉक्टर निर्मल डोलिया,सुधीर गोयल, हरीश गर्ग, विवेक रूंगटा, डॉक्टर राजश्री भूषण, शेखर शर्मा दिलीप गोपालका, कुमार मनीष को भी सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में संजय आनंद,राकेश शर्मा, जयप्रकाश अग्रवाल, नीरज शर्मा, संजय तिवारी, अभिजीत सांवरिया, दिलीप गोपालका, हरीश गर्ग, दीपक कनोडिया आदि ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

