10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कल शहर में देशभर से जुटेंगे किन्नर

अखिल भारतीय किन्नर समाज का सप्ताहव्यापी अधिवेशन दो जनवरी से वेडिंग बेल्स, बारामुड़ी में आयोजित होगा. इसमें देशभर से लगभग सात हजार किन्नरों के शामिल होने की संभावना है.

धनबाद.

अखिल भारतीय किन्नर समाज का सप्ताहव्यापी अधिवेशन दो जनवरी से वेडिंग बेल्स, बारामुड़ी में आयोजित होगा. मंगलवार को कार्यक्रम स्थल वेडिंग बेल्स में किन्नर समाज की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर आयोजन की जानकारी दी गयी. किन्नर समाज की अध्यक्ष छमछम किन्नर ने बताया कि दो जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे अधिवेशन का उद्घाटन होगा. मुख्य कार्यक्रम चार जनवरी से शुरू होगा. दो व तीन जनवरी को मिलना-मिलाना होगा. कार्यक्रम का समापन 10 जनवरी को होगा. अधिवेशन किन्नर समाज की खास पूजा पास्टा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी. हमारे यजमान व उनके परिवारों के लिए खास पूजा कर आशीर्वाद दिये जायेंगे.

राज्य में पहली बार किन्नर समाज का वृहद आयोजन

छमछम किन्नर ने बताया कि आयोजन में देश भर से लगभग सात हजार किन्नर हिस्सा लेंगे. अभी तक हम अन्य राज्य में किन्नरों के अधिवेशन में जाते थे. झारखंड में पहली बार समाज का इतना बड़ा आयोजन होगा. हमारे यजमान, उनके बच्चे व हमारा राज्य, शहरवासी खुशहाल रहें, स्वस्थ रहें हम सब मिलकर इसके लिए दुआ करेंगे. कोरोना काल में भी समाज की ओर से इससे उबरने की दुआ मांगी गयी थी. उन्होंने कहा : इसी अधिवेशन में हमारे समाज में संबंध बनते हैं. एक-दूसरे से मां, बहन, बेटी, मौसी आदि रिश्ते जुड़ते हैं.

शक्ति मंदिर में किन्नर समाज चढ़ायेगा घंटा

सात जनवरी को मटकुरिया से किन्नर समाज की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. यात्रा मटकुरिया से निकलकर शक्ति मंदिर पहुंचेगी. यहां माता रानी के दरबार में घंटा चढ़ाया जायेगा. आयोजन को लेकर किन्नर समाज में उत्साह है. मौके पर समाज की सचिव श्वेता किन्नर, बबीता किन्नर ज्योति किन्नर, अरुणा किन्नर, पिंकी किन्नर, रेणु किन्नर, निर्मला किन्नर, सावन किन्नर आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel