19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: अभियान चलाकर स्टेशन रोड से हटाया गया अतिक्रमण

स्टेशन रोड पर शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. यहां सड़क पर रोज लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम, यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया.

बस स्टैंड में एक बस के गुजरने के बाद ही दूसरी की होगी एंट्री

धनबाद.

स्टेशन रोड पर शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. यहां सड़क पर रोज लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम, यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया. इस दौरान जेसीबी मशीन लगाकर दुकानों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया. वहीं सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाया और सड़क पर कब्जा जमाये दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि दोबारा अतिक्रमण मिलने पर जुर्माना लगाया जायेगा. जब्ती की कार्रवाई भी होगी. इस दौरान कई ठेला को हटाया गया. आगे यहां ठेला लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

एक बस के गुजर जाने के बाद ही लगेगी दूसरी बस

ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि अभियान के दौरान स्टेशन रोड पर स्थित बस स्टैंड की स्थिति भी खराब दिखी. यहां एक साथ दो-तीन बसें खड़ी थी, जिससे जाम लग रहा था. उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि अब एक बस के खुलने के बाद ही दूसरी बस स्टैंड पर लगेगी. इससे यहां जाम नहीं लगेगा.

रांग साइड से आने वालों पर हुई कार्रवाई

इधर रांग साइड से श्रमिक चौक से स्टेशन आने वाले कई वाहनों को पकड़ा गया और उनपर कार्रवाई की गयी. ट्रैफिक विभाग ने स्पष्ट किया कि स्टेशन रोड पर गलत दिशा में आने-जाने वालों के खिलाफ चालान काटा जाएगा. बताया कि डीआरएम चौक से स्टेशन रोड व श्रमिक चौक की तरफ गाड़ी जायेगी. जबकि श्रमिक चौक से स्टेशन रोड की तरफ कोई भी गाड़ी नहीं आयेगी.

ऑटो टोटो चालक पर गिरेगी गाज

ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि स्टेशन रोड पर बेतरतीब लगने वाले ऑटो व टोटो चालकों को पंक्तिबद्ध तरीके से वाहन लगाने की हिदायत दी गयी. इसका पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी.

डीआरएम चौक से पुलिस लाइन तक चला अभियान

ट्रैफिक पुलिस ने डीआरएम चौक से कोर्ट मोड़ व पुलिस लाइन तक विशेष वाहन चेकिंग व नो पार्किंग में खड़े गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कोर्ट मोड़ में लगाये चार चक्का वाहन को फाइन किया गया और कई गाड़ियों को जब्त किया गया. वहीं सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे भी हटाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel