22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: इंजीनियरिंग में महिलाओं की भागीदारी पर बल

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में ‘इंजीनियरिंग में महिलाओं को सशक्त बनाना’ विषय पर सेमिनार का आयोजन.

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में ‘इंजीनियरिंग में महिलाओं को सशक्त बनाना’ विषय पर सेमिनार का आयोजन.

कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं अतिथि.

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का दूसरा दिन महिला सशक्तीकरण के नाम रहा. गोल्डन जुबली लेक्चर थिएटर में ‘इंजीनियरिंग में महिलाओं को सशक्त बनाना’ विषय पर आयोजित विशेष सत्र में अग्रणी महिला टेक्नोक्रेट्स और शिक्षाविदों ने नेतृत्व, समावेशिता और लैंगिक समानता पर अपने विचार साझा किये. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्मार्ट और सस्टेनेबल डेवलपमेंट्स पर आधारित इस सम्मेलन के पैनल डिस्कशन में प्रो प्रेरणा गौड़ (नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी), प्रो रचना गर्ग (दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी), डॉ सुनंदा सिन्हा (एमएनआईटी जयपुर), डॉ विग्या सक्सेना (वैज्ञानिक, सी-डीएसी), प्रो असमा अचनीब (यूनिवर्सिटी गुस्टावे एफिल, फ्रांस) और प्रो भावना सिंह (आईआईटी (आईएसएम), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) ने भाग लिया.

बहाली प्रक्रिया में असमानता दूर हो

प्रो प्रेरणा गौड़ ने कहा कि अवचेतन पूर्वाग्रह और भर्ती प्रक्रिया में असमानता के कारण महिलाएं नेतृत्व की भूमिकाओं तक कम पहुंच पाती हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें नेतृत्व पदों के लिए नामांकित करने पर जोर दिया. प्रो रचना गर्ग ने बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव, सुरक्षा की कमी और शिक्षा की अनुपलब्धता जैसी चुनौतियों का उल्लेख किया. उन्होंने इन समस्याओं के समाधान के लिए नीतिगत बदलाव, न्यायिक संवेदनशीलता, शिक्षा और आत्मनिर्भरता को महत्वपूर्ण बताया. अन्य वक्ताओं ने भी लैंगिक समावेशिता और महिला सशक्तीकरण पर विचार साझा किये. यह सम्मेलन महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और एक समावेशी इंजीनियरिंग समुदाय विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें