Dhanbad News : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के 14 नंबर फीडर की बिजली 43 घंटे बाद किसी तरह सोमवार को वापस लौटी. लेकिन आदर्श कॉलोनी के बाद अन्य इलाकों में फॉल्ट हो जाने से बिजली पूरी तरह से सप्लाई नहीं हो पायी. दो दिन पूर्व बारिश व गर्जन से बिलबेरा से लेकर आदर्श कॉलोनी तक फॉल्ट हो गया था. महज दो किमी के दायरे में 11 इंसुलेटर खराब हो गया था, जिसे विभाग के कर्मियों को बनाने में महज 43 घंटे लग गये. इस दौरान जोगीडीह बस्ती, कॉलोनी, भागा बस्ती, बहियारडीह, आदर्श कॉलोनी, कोयरीडीह बस्ती, बेहराकूदर बस्ती सहित अन्य इलाकों के करीब 20 से 25 हजार लोग प्रभावित रहे. कोलियरियों का उत्पादन भी ठप रहा. इसको लेकर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. अब चार्ज हुआ, तो लोकल फॉल्ट हो गया. बीसीसीएल में यह समस्या लगातार हो रही है. कुछ दिन पहले भी लोगों को 50 घंटे बिजली नहीं मिली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

