झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) द्वारा बकाया बिजली बिल रखने वालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. गुरुवार को जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने सरायढेला इलाके के दो बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया. सरायढेला के स्टीलगेट के समीप स्थित वॉल स्ट्रीट बिल्डिंग का बिजली कनेक्शन काटा गया है. इसके उपभोक्ता महादेव मंडल पर 15 लाख 80 हजार 390 रुपये बकाया होने पर उनकी बिल्डिंग का कनेक्शन काटा गया है. वहीं सरायढेला के कोलाकुसमा मोड़ के समीप एक बिल्डिंग में संचालित कोचिंग संस्थान फिट्जी का बिजली कनेक्शन काटा गया है. फिट्जी पर जेबीवीएनएल का पांच लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार दोनों बकायेदारों द्वारा लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था. बकाया बिल भुगतान को लेकर दोनों उपभोक्ताओं को पूर्व में नोटिस दिया गया था. अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि बकायदारों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गयी है. 10 हजार से ज्यादा बकाया रखने वालों का बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश दिया गया है. अभियान की शुरुआत एचटी कंज्यूमरों से की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

