Dhanbad News: घर में फ्रिज से सामान निकालने के क्रम में हुई घटना Dhanbad News: सिंदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहार बस्ती निवासी प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन संजय लाल खत्री की पत्नी लवली देवी (35) की करंट लगने से गुरुवार की रात नौ बजे मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया कि गुरुवार की शाम छह बजे घर में फ्रिज से लवली देवी सामान निकाल रही थी. इसी दौरान करंट लगने से वह बेहोश होकर छटपटाने लगी. घटना के समय उसके घर में सिर्फ बच्चे ही थे. वह मार्केट गया था. सूचना मिलने पर पत्नी को सिंदरी के निजी चिकित्सक के यहां ले गया. चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी तीन बच्चियां हैं. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाये जाने के बाद बस्ती में मातम पसर गया. मृतका के पति और तीन बच्चियों का बुरा हाल था. इस संबंध में बलियापुर पुलिस का कहना है कि घटना संज्ञान में है. परिजनों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

