34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड की पहली 8 लेन सड़क का 84 फीसदी काम पूरा, जानें कब से शुरू होगा फिनिशिंग वर्क

आठ लेन सड़क में दो ओवर फुट ब्रिज बनेगा. डीनोबिली स्कूल के पास एक फुट ब्रिज होगा. दूसरा फुट ब्रिज भूली में बनेगा. दोनों का काम चल रहा है. अप्रैल के अंत तक फुट ओवर ब्रिज का काम पूरा हो जायेगा.

Dhanabd News: राज्य की पहली आठ लेन सड़क (Eight Lane Road) का काम जून 2023 में पूरा हो जायेगा. अबतक 84 प्रतिशत तक काम पूरा हो गया है. जलापूर्ति व बिजली का काम बचा है. इसके अलावा कुछ छुटपुट काम है. साज ने दावा किया है कि मई से फिनिशिंग वर्क पर काम होगा. जून में हर हालत में आठ लेन सड़क हैंड ओवर कर दिया जायेगा. स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड (साज) के अभियंता के मुताबिक आठ लेन सड़क का काम दिन-रात चल रहा है. 410 करोड़ का प्रोजेक्ट है. कांकोमठ मोड़ से गोल बिल्डिंग तक 20 किमी तक आठ लेन सड़क बन रही है. आठ लेन सड़क का निर्माण दो कंपनियां त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन व शिवालय कंट्रक्शन मिल कर काम कर रही है.

बतातें चले कि 2016 में वर्ल्ड बैंक की टीम आठ लेन सड़क का सर्वे किया था. फरवरी 2019 में आठ लेन सड़क का काम शुरू हुआ. कोरोना के कारण छह माह काम बंद रहा. इसके बाद सरकार ने रोक लगा दी. नवंबर 2020 में पुन: काम शुरू हुआ. लेकिन अब आठ लेन आकार लेने लगा है. साज ने दोनों कंस्ट्रक्शन कंपनियों को जून 2023 तक काम पूरा करने की डेडलाइन दी है.

41 मीटर चौड़ी होगी आठ लेन सड़क

41 मीटर का आठ लेन सड़क होगा. इसमें 1.5 मीटर का दोनों तरफ फुटपाथ होगा. दो मीटर का दोनों तरफ साइकिल ट्रेक बनेगा. 6.5 मीटर का दोनों तरफ सर्विस लेन होगा. 8.7 मीटर का दोनों तरफ डबल लेन होगा.

दो फुट ओवर ब्रिज बनेगा

आठ लेन सड़क में दो ओवर फुट ब्रिज बनेगा. डीनोबिली स्कूल के पास एक फुट ब्रिज होगा. दूसरा फुट ब्रिज भूली में बनेगा. दोनों का काम चल रहा है. अप्रैल के अंत तक फुट ओवर ब्रिज का काम पूरा हो जायेगा.

आठ लेन सड़क में पांच जगह होगा जंक्शन

आठ लेन सड़क में पांच जगहों पर जक्शन बनाया गया है. जहां पर वाहनों की क्रॉसिंग होगी. गोलबिल्डिंग, बिरसा मुंडा चौक, विनोद बिहारी चौक, शक्ति चौक, काको चौक में जक्शन बनाया गया है. कॉलोनी से आठ लेन सड़क में इंट्री के लिए प्वाइंट होंगे, लेकिन गाड़ी को क्रॉस करने के लिए जक्शन का इस्तेमाल करना होगा.

Also Read: झारखंड को मिली बड़ी सौगात : 6000 करोड़ से इन जिलों में बनेगी सड़क, वाराणसी और बंगाल जाना होगा आसान
जीएसटी के कारण बिजली व जलापूर्ति का काम लंबित

इस सड़क पर जलापूर्ति पाइप लाइन व अंडरग्राउंड बिजली के लिए एक्ट्रा बजट तैयार किया गया.12 करोड़ जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने व पांच करोड़ अंडर ग्राउंड बिजली के लिए प्राक्कलन बना है. एजेंसी के मुताबिक जीएसटी के कारण बिजली व जलापूर्ति का काम फंसा हुआ है. 12 फीसदी जीएसटी लिया जा रहा था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया. सरकार से जो अतिरिक्त छह प्रतिशत जीएसटी लिया गया है, उसे रिटर्न करने के लिए लिखा गया है. 13 मार्च को रांची में बैठक है. सरकार से हरी झंडी मिलते ही बिजली व जलापूर्ति का काम शुरू कर दिया जायेगा.

42 पुलिया व पांच पुलों का निर्माण अंतिम चरण में

आठ लेन सड़क में 42 पुलिया व पांच पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. 80 प्रतिशत पुलिया का काम पूरा हो गया है. काको मठ के पास बड़ा पुल का काम लगभग पूरा हो गया. काको मठ से 7.25 किमी पर दूसरा पुल का काम भी लगभग पूरा हो गया है. काको मठ से 9.45 किमी तीसरा पुल का काम भी अंतिम चरण में है. 17.5 किमी पेट्रोल पंप के चौथा का भी काम लगभग पूरा हो गया है. इसके अलावा एक बड़ा पुल कतरी नदी पर पुल बन रहा है, इसका काम भी अंतिम चरण में है. काको मठ से लेकर बिरसा चौक तक 28 व बिरसा चौक से लेकर गोल बिल्डिंग तक 14 पुलिया बनाया गया है.

आठ लेन सड़क से हटाये गये 7600 पेड़

आठ लेन सड़क से 7600 पेड़ हटाये गये. लगभग 5000 पेड़ काटे गये. लगभग 2600 पेड़ ट्रांसप्लांटेशन किया गया. साज का दावा है कि 40 प्रतिशत पेड़ जीवित हैं. यहां से कशियाटांड़ में पेड़ ट्रांसप्लांटेशन किये गये. काटे गये पेड़ के बदले 10162 पेड़ लगाये गये. काको रोड, फथुरिया, गोविंदपुर, साहेबगंज में 10162 पेड़ लगाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें