14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– बीबीएमकेयू के कॉलेजों में यूजी की सीटें बढ़ाने की कवायद शुरू

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को एडमिशन सेल की बैठक हुई. इसमें कई निर्णय लिये गये.

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अंगीभूत, अल्पसंख्यक और संबद्ध कॉलेजों में यूजी की सीटें बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है. शुक्रवार को कुलपति प्रो रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एडमिशन सेल की बैठक में सभी कॉलेजों से विषयवार सीट बढ़ाने का प्रस्ताव आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. सभी कॉलेजों से पिछले तीन सालों में विषयवार हुए नामांकन तथा विषयवार शिक्षकों का डाटा मांगा गया है. साथ ही कॉलेज अपने यहां जिन विषयों में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव देंगे, उन्हें यह भी बताना होगा कि वह क्यों सीट बढ़ाना चाहते हैं.

नामांकन के लिए स्पेशल ड्राइव : एडमिशन सेल की बैठक में नामांकन के लिए स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्णय लिया गया. यह ड्राइव उन्हीं विषयों के लिए चलाया जायेगा, जिनमें सीटें रिक्त हैं. इस स्पेशल ड्राइव उन्हीं छात्रों को शामिल किया जायेगा जिनका नाम पहले मेरिट लिस्ट में शामिल था. किसी कारण से वे नामांकन नहीं ले पाये थे.

फिर खुलेगा चांसलर पोर्टल :

विवि एडमिशन सेल ने कंपार्टमेंटल या सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने वाले छात्रों के लिए फिर से चांसलर पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए इस परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद पोर्टल खोला जायेगा.

नामांकन शुल्क लौटाने की मांगी जायेगी अनुमति :

यूजी कोर्स में नामांकन लेने के बाद जिन छात्रों ने अपना एडमिशन रद्द करवाया है, विवि उनका नामांकन शुल्क लौटाने पर विचार कर रहा है. हालांकि इसके लिए पहले उच्च शिक्षा विभाग से अनुमति ली जायेगी.

वोकेशनल कोर्स के लिए रेगुलेशन :

एडमिशन सेल ने यूजी स्तर पर संचालित सभी वोकेशनल कोर्स के लिए रेगुलेशन बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए उन कॉलेजों के प्राचार्यों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है, जिनके यहां वोकेशनल कोर्स संचालित किया जाता है.

सर्टिफिकेट कोर्स के लिए चांसलर पोर्टल से नामांकन :

एडमिशन सेल ने विवि में संचालित विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन अब चांसलर पोर्टल के माध्यम से लेने का निर्णय लिया है. अब तक सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए कॉलेजों द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जाते थे. वहीं कश्मीर से विस्थापित लोगों को भी विवि में नामांकन में आरक्षण दिया जायेगा. बैठक में कुलपति के साथ प्रति कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, एडमिशन सेल की अध्यक्ष डॉ नविता गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी, बीएस सिटी कॉलेज की प्राचार्या डॉ उमा महेश्वरी, विवि के वित्त अधिकारी डॉ शिव प्रसाद, सभी डीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें