धनबाद.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश के बाद भी जिलों में अब तक सभी स्कूलों में इको क्लब का गठन नहीं हो पाया है. इस पर राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने नाराजगी जताते हुए 31 जून तक इसे पूर्ण करने का निर्देश जारी किया है. वहीं इसे यू-डायस पर भी डालना है. ज्ञात हो कि 29 नवंबर 2023 को सभी कोटि के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त, निजी, गैर अनुदानित विद्यालयों को, जिनके पास यू-डायस हैं, उन्हें इको क्लब का गठन करने का निर्देश दिया गया था. 2024 -25 में 1727 विद्यालयों में ही क्लब का गठन किया गया है, जबकि 723 स्कूलों में गठन होना बाकी है. जिले से अब तक 41 रिसोर्स पर्सन ने 747 विद्यालयों के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी है. इस कार्यक्रम के संचालन में धनबाद जिला राज्य में 20वें स्थान पर है.इको क्लब का नाम बदला
इको क्लब का नाम बदल दिया गया है. अब इसका नाम “इको क्लब फॉर मिशन लाइफ ” कर दिया गया है. इन क्लबों की गतिविधियों को दर्ज करने के लिए पोर्टल विकसित किया गया है, जिसमें जिला की प्रगति को देखा जा सकता है.देना है प्रशिक्षण
जिन स्कूलों में ईको क्लब का गठन हो चुका है, उनका प्रशिक्षण या उन्मुखीकरण भी सुनिश्चित करना है. इसमें जिला स्तर के प्रशिक्षित साधन सेवियों से आवश्यक सहयोग लेना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है