Dhanbad News : शहीद शक्तिनाथ महतो के समाधिस्थल पर चल रहे 48 वां शक्ति मेला में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भजन संध्या का आयोजन किया गया. उसमें हेमंत दुबे ने अपनी सुरमई आवाज का जादू बिखेरा. भजन-संध्या में हेमंत दुबे ने सबसे पहले गणेश वंदना से मंच संभाला. इसके बाद एक के बाद एक खोरठा, हिंदी और बंगाली भजनों की झड़ी लगा दी. भांगड़ भोला, कृष्ण ने बजायी बांसुरी राधा नाचने लगी, प्रेम लागी रे मन, सत्यम शिवम सुंदरम जैसे सदाबहार भजन को प्रस्तुत कर श्रोताओं का झूमने-थिरकने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन शहीद शक्तिनाथ महतो के पुत्र और मेला कमेटी के सचिव मनोज कुमार महतो ने किया. मौके पर हीरा महतो, कृतिवास महतो, ललित महतो, रंजीत महतो, राजेंद्र महतो, रवि महतो, अमित महतो, राजेश महतो, राजकुमार महतो, शेखर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

