धनबाद.
शहर के बड़े इलाके में लोगों इन दिनों गंभीर बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है. सुबह होते ही बिजली कटौती शुरू हो जा रही है. हर एक घंटे पर बिजली गुल हो रही है. सुबह से देर रात तक यही सिलसिला जारी है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अधिकारियों के अनुसार डीवीसी द्वारा पिछले दो दिन से रिस्ट्रिक्टेड पावर सप्लाई की जा रहा है. डीवीसी के पुटकी ग्रिड में लगे 80 एमवीए के पावर ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आने से जेबीवीएनएल को बिजली सप्लाइ आधी कर दी गयी है. ऐसे में शहर में बिजली संकट गहरा गया है. एक घंटे पावर मिलने के बाद ओवरलोड की समस्या उत्पन्न होने लगी है.12 घंटे से कम मिली रही बिजली
वर्तमान में डीवीसी द्वारा 24 में से 12 घंटे ही बिजली सप्लाई की जा रही है. हर एक घंटे बिजली कटौती करने पर डीवीसी उतनी देर के लिए पावर दे रहा है. पिछले दो दिन से डीवीसी 12 घंटे बिजली कटौती कर रहा है.
ओवरलोड के कारण आधे घंटे रोटेशन पर बिजली सप्लाई
डीवीसी से हर घंटे कटौती पर एक घंटा बिजली मिलने से ओवरलोड की समस्या उत्पन्न होने लगी है. यही वजह है कि शहर में हर आधे घंटे पावर सप्लाई करने पर उतनी ही देर के लिए बिजली सप्लाई बंद कर दी जा रही है.
घरों के इनवर्टर हुए फेल, बढ़ी डीजल की खपत
12 घंटे बिजली कटौती से शहर का बड़ा तबका परेशान है. घंटों बिजली कटौती से गृहिणियों का कामकाज के साथ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. पावर कट के चलते आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों में डीजल की खपत बढ़ गयी है.
ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित
बता दें कि डीवीसी के पुटकी ग्रिड से मिलने वाली बिजली पर जेबीवीएनएल के गोधर, जोड़ाफाटक, पुटकी, भूली, नावाडीह, करकेंद सबस्टेशन निर्भर हैं. ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से इन सभी सबस्टेशन संबंधित इलाकों के उपभोक्ता कटौती से प्रभावित हैं. वहीं हीरापुर, धैया, हाउसिंग कॉलोनी समेत अन्य सबस्टेशनों को भी डीवीसी के पुटकी ग्रिड से बिजली मिलती है. हालांकि, गोविंदपुर के कांड्रा से बिजली मिलने की वजह से इन इलाकों में कटौती का असर कुछ कम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है