Dhanbad News: सांसद ढुलू महतो मंगलवार को डीवीसी मैथन, पंचेत के विभिन्न समस्याओं को लेकर कोलकाता मुख्यालय में डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. सांसद ने 13 अलम मुद्दों से उन्हें अवगत कराते हुए समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की. कहा कि 70 साल पहले मैथन में डीवीसी द्वारा विस्थापित गांव लुवाडीह को पुर्नवास कराया गया था. लेकिन, आज भी गांव के लोग सड़क, स्कूल, अस्पताल, नाली जैसी मुलभुत सुविधाओं से वंचित हैं. इसके साथ अभी तक गांव के लोगों को जमीन का मालिकाना ह नहीं मिला है. सांसद ने मैथन एवं पंचेत में डीवीसी द्वारा संचालित अस्पतालों में जनरल फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, विशेषज्ञ सर्जन नियुक्त करने, 24 घंटा 7 दिन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. साथ ही कई अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई. डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी, अमर साव, डीके मिश्रा, यूके गिरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

