Dhanbad News : डीवीसी जल विद्युत केंद्र में चार से 11 मार्च तक 54वां राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस वर्ष संरक्षा सप्ताह का विषय संरक्षा और स्वास्थ्य, विकसित भारत के लिए अत्यावश्यक था. चार मार्च को इसका उद्घाटन महाप्रबंधक (असैनिक) राकेश कुमार सिन्हा ने किया था. सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों को शपथ दिलायी गयी. समापन समारोह में स्लोगन लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. स्लोगन लेखन में सतीश कुमार, कल्याण चौधरी व शेख कौसर अली, चित्रकला में शेख कौसर अली, रवि ठाकुर व कृष्णा महतो को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. अध्यक्षता प्रोजेक्ट हेड सुमन प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि संरक्षा को बढ़ावा देना और संरक्षा संस्कृति को बनाये रखना है. संचालन सहायक प्रबंधक (संरक्षा) उदय आर्य व धन्यवाद ज्ञापन डीजीएम विप्लब सरकार ने किया. मौके प्रबंधक सौमेन दत्ता, रवींद्र कुमार नायक, सहायक प्रबंधक हरे राम साव, सौविक गुहा, राजकुमार प्रसाद, असीम कुमार माजी, सैयद इम्तियाज अहमद, सरदान मिंज, रामकुमार मिश्रा, मनोज कुमार मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

