Dhanbad News : निरसा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में भू-धंसान के कारण रेलवे के ग्रैंड कॉर्ड लाइन पर पर गाड़ियों की रफ्तार कम की गयी है. जानकारी के अनुसार आसनसोल रेल मंडल के अधीन थापरनगर से मुगमा गलफरबाड़ी तक करीब पांच किलोमीटर तक सभी ट्रेनों की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा कर दी गयी है. रेलवे ट्रैक के नीचे की जमीन की जांच के लिए आसनसोल रेल मंडल ने संबंधित विभाग से भी संपर्क किया है. सनद रहे करीब सात-आठ साल पहले इस लाइन से सटे रेलवे ट्रैक के करीब थापरनगर रेलवे स्टेशन के पास जमीन धंसी थी. उस समय राजधानी सहित अन्य सभी ट्रेनों की स्पीड 20 किमी प्रति घंटा कर दी गयी थी. बाद में धंसान को भर कर परिवहन को सुचारू किया गया था. जानकारों का कहना है कि इस इलाके में कोयले के अवैध उत्खनन के कारण यह स्थिति बनी है.
बोले रेल अधिकारी :
इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ विप्लव कुमार ने कहा कि एहतियात के तौर पर 50 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड लिमिट किया गया है. जमीन के भौतिक सत्यापन के लिए आइएसएम धनबाद के विशेषज्ञों से संपर्क किया जा रहा है.बोले पुलिस अधिकारी
: इस संबंध में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि उनको कोई जानकारी नहीं है. फिर भी पुलिस प्रशासन इस पर काम करेगा. अगर अवैध खनन हो रहा है, तो हर हाल में उसे रोका जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

