Dhanbad News : सीएमएसआइ (सीटू) ने मजदूरों का बोनस रुक जाने के बाद कोल इंडिया के मजदूरों को दुर्गा पूजा में एडवांस के रूप में एक लाख रुपया दिये जाने की मांग को लेकर लखीमाता कोलियरी में मंगलवार को प्रदर्शन व सभा की. यूनियन के क्षेत्रीय संयोजक गणेश धर ने कहा कि सरकार और बीएमएस के दबाव में, कोल इंडिया प्रशासन ने इंटक को बैठक में शामिल करने के फैसले के खिलाफ उस पर रोक लगाने के लिए डिवीजन बेंच में अपील की है. उसके कारण कोयला श्रमिकों के बोनस का भुगतान रुक गया है. इसलिए कोल इंडिया प्रशासन पूजा से पहले एक लाख रुपये का अग्रिम भुगतान करे. मौके पर संजय पालित, जयदेव पात्रा, परेश माजी, जीवन घोष, भगवान बेहरा, सुदन सहीस, सुनी माजी, योगेश भूईयां, दुखन मियां, इस्लाम मियां, साधन गोराई, पोरेश गोप सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

