Dhanbad News : लोयाबाद. दीपावली की रात में जुआ खेलने को लेकर एकड़ा और सेंद्रा में जुआरियों के दो गुटों के बीच तथा लोयाबाद आठ नंबर गुलजार मुहल्ले में एक युवती को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. सोमवार की देर रात में पुलिस को सूचना मिली कि एकड़ा में जुआरियों के दो गुटों के बीच मारपीट हो रही है. पुलिस की रात्रि गश्ती दल ने मौके पर पहुंच कर जुआरियों को खदेड़ दिया. भागने के क्रम में नशे में धुत्त मनबढु युवकों ने पुलिस वाहन पर पत्थर चला दिया. इसके बाद पुलिस के जवानों ने दौड़ा कर एक जुआरी को धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर त्योहार को देखते हुए उसे छोड़ दिया. सेंद्रा में भी जुआ खेलने को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. पुलिस के पहुंचने पर जुआरी भाग गये. इधर, लोयाबाद गुलजार मुहल्ला में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. मामले में एक पक्ष ने लोयाबाद थाने में मौखिक शिकायत की है. मामला एक युवक-युवती के प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जाता है, जिसमें युवक द्वारा युवती से शादी का वादा कर उसे धोखा देने की बात कही जा रही है. इस मामले में युवक जेल भी जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

