Dhanbad News : जाताखूंटी स्थित डिग्री कॉलेज टुंडी में शुक्रवार को नशा मुक्ति पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के लोगों, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशामुक्त स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना था. इस दौरान प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार, नशा मुक्त भारत अभियान के कॉलेज को-ऑर्डिनेटर प्रो अविनाश कुमार, कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, गीत और भाषण के माध्यम से नशा मुक्त समाज का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

