Dhanbad News : टुंडी थाना क्षेत्र की बरवाटांड़ पंचायत के खाखुडीह में शनिवार शाम ट्रैक्टर पलटने से चालक पिपराटांड़ निवासी रोहित राय (22) की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर शव को उठाने से रोक दिया. टुंडी पुलिस ने पहुंच कर शव उठाने का काफी प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने. समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा था. बारिश के बावजूद परिजन घटनास्थल पर डटे हैं.
ट्रैक्टर मालिक को बुलाने की मांग कर रहे परिजन
मृतक के परिजन ट्रैक्टर मालिक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. ट्रैक्टर मालिक चालधोवा का बताया जाता है लेकिन ट्रैक्टर संजय नामक व्यक्ति लीज पर चलवा रहा था. बताया जाता है कि ट्रैक्टर खाखुडीह से ईंट खाली कर लौट रहा था. इसी क्रम में चढ़ाई पर ट्रैक्टर असंतुलित होने से पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गयी. ट्रैक्टर में कुछ मजदूर भी सवार थे, जो बाल-बाल बचे. टुंडी पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है