Dhanbad News : ब्लॉक दो एबीओसीपी के जमुनिया हाइवाल माइंस पर पैच में संचालित दर्जन भर अवैध खदानों के मुहानों की प्रबंधन द्वारा बाघमारा थाना पुलिस और सीआइएसएफ की मौजूदगी में शुक्रवार को डोजरिंग की गयी. सिक्योरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन ने कहा कि मुख्यालय प्रबंधन के सख्त आदेश व अवैध खदानों की भराई करने का अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए सीआइएसएफ मुख्यालय ने कोयला भवन से भारी संख्या में जवान भेजा है. कहा अवैध खदानों के कारण कोयला उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है. असुरक्षित हो चुकी अवैध खदानों को भराई कर पूरी तरह समतल करना है. मौके पर क्षेत्रीय सीआइएसएफ इंस्पेक्टर आरके राय, अवर निरीक्षक सनातन कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

