Dhanbad News: निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने किया सभी का स्वागत संबोधित करते निरसा विधायक. Dhanbad News: भागा 16 नंबर मैदान में भाकपा माले की सभा रविवार को हुई. मुख्य अतिथि निरसा विधायक अरूप चटर्जी थे. अध्यक्षता जिला सचिव बिंदा पासवान ने की. इस दौरान बिरजू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवा व महिला भाकपा माले में शामिल हुए. विधायक अरूप चटर्जी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. मौके पर विधायक ने कहा कि माले हमेशा गरीब, मजदूर-किसानों के अधिकार के लिए हमेशा संघर्षरत रहती है. झरिया में मुख्य समस्या विस्थापन, जल संकट, बिजली आदि है. झरिया में विस्थापन को लेकर ठोस नीति केंद्र सरकार ने नहीं बनायी है. पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, माले के वरिष्ठ नेता हरि प्रसाद पप्पू व जिला सचिव बिंदा पासवान ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला सचिव सुबास प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी, सबुर गोराई, विजय कुमार पासवान, राजेंद्र पासवान, लक्ष्मी देवी, सपन पासवान, कामता पासवान, मनीष यादव, हरेंद्र निषाद, माधुरी देवी, यमुना शर्मा, मनीष चौहान, राजेश बिरूवा, शिव बालक पासवान, शुभम पासवान, मंगल मुर्मू, बुटन सिंह, शिव शंकर पासवान, भूषण महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

