Dhanbad News: केंदुआडीह थाना अंतर्गत गोधर में जलकर संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत के मामले में मृतका विमल देवी (23) के पिता कमलेश चौहान गया जिले के पहाड़पुर थाना अंतर्गत सदमा गांव से गुरुवार की सुबह गोधर पहुंचे. उन्होंने दहेज के लिए बेटी को जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए केंदुआडीह थाना में शिकायत की. उन्होंने दामाद संदीप चौहान उर्फ विक्की, बेटी के ससुर नागेश्वर चौहान, सास आशा देवी, अविवाहित ननद आरती कुमारी के अलावा चचेरा ससुर व चचेरे देवर को आरोपी बनाया है. कमलेश के अनुसार आरोपी पांच लाख रुपए दहेज की मांग करते रहते थे. इस वजह से बेटी विमला देवी को अक्सर प्रताड़ित करते रहते थे.
पुलिस ने आरोपी पति को भेजा जेल
बुधवार को भी घटना से कुछ देर पहले उन्होंने बेटी ने फोन किया था. इसके कुछ घंटों के बाद पुलिस से घटना की जानकारी हुई. केंदुआडीह पुलिस ने मृतका के पति संदीप चौहान उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर कमलेश चौहान को सौंप दिया गया है. विमला देवी का दाह संस्कार मटकुरिया में उसके स्वजनों ने किया. विमला की दो साल की बेटी को स्थानीय लोगों ने आपसी सहमति से कागजी कार्यवाही के बाद कमलेश को सौंप दिया है. गौरतलब है कि चौहान बस्ती निवासी बीसीसीएल कर्मी नागेश्वर चौहन की पुत्रवधू विमला देवी (23) की आग से जलने से संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

