धनबाद.
क्रीड़ा भारती की ओर से जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का समापन रविवार को शहीद शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब दुआटांड़ में हो गया. इसमें मुख्य अतिथि एसपी क्लब धनबाद के अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव व दीपक कुमार थे. इस दौरान मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया. आयोजक महावीर प्रसाद महतो और पुष्पा कुमारी ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया. निर्णायक की भूमिका में विनय पंडित, बेबी कुमारी, पुष्पा कुमारी, कुसुम महतो ने योगदान दिया. प्रतियोगिता के0 से 10 वर्ष
बालिका वर्ग में सिद्ध श्री का प्रथम, नव्या भास्कर को द्वितीय, हरिधी श्री को तृतीय, बालक वर्ग में : आयुष मिश्रा को प्रथम, अंश को द्वितीय व ऋषव कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं10 से 14 वर्ष
बालिका वर्ग में अन्वी कुमारी, सोनम कुमारी व अनन्या रॉय, बालक वर्ग में अभय नायक, सुशोभित मिश्रा व शाश्वत मिश्रा,14 से 18 वर्ष
बालिका वर्ग में दीप लक्ष्मी, अदिति कुमारी व आरोही कुमारी, बालक वर्ग में रोशन कुमार ठाकुर, आदर्श रजक व आदित्य नायक,18 से 25 वर्ष
बालिका वर्ग में रूपा कुमारी, संतन कुमारी व अमनजीत कौर,18 से 25 वर्ष
बालक वर्ग में नवीन कुमार, शंभू कुमार, शांतनु गुप्ता, 25 से अधिक वर्ष महिला वर्ग में नेहा कुमारी, मधुरिमा व रूपा वर्मा तथा पुरुष वर्ग में भीम महतो, उत्तम कुमार व आतिश कुमार क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

