Dhanbad News : बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में बीआरपी सीआरपी महासंघ केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में धनबाद जिला समिति का पुनर्गठन किया गया. उसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया. नवचयनित समिति में अध्यक्ष सीनू मंडल, महासचिव नीरज कुमार लाला, कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद, उपाध्यक्ष कुमार गौरव, प्रदीप कुमार पंडित, सह सचिव अब्दुल गफ्फार, मीडिया प्रभारी सोमनाथ प्रसाद बनाये गये. कार्यकारिणी प्रतिनिधि के रूप में बिराज दास धनबाद, चंदन कुमार मिश्रा निरसा, हेमलाल ठाकुर तोपचांची, धनंजय मंडल पूर्वी टुंडी, माथुर रवानी बलियापुर, निरंजन पांडेय बाघमारा, प्रवीण कुमार गुप्ता टुंडी, राजेश कुमार मंडल गोविंदपुर को बनाया गया. मौके पर समें जिला के सभी बीआरपी सीआरपी उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

