गोविंदपुर.
रिसर्च सोसाइटी फोर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएस डीआइ ) झारखंड चैप्टर का दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस शनिवार को कौआबांध में शुरू हुआ. आयोजन सचिव और आरएसएसडीआइ झारखंड चैप्टर के सचिव डॉ अजय पटवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. कॉन्फ्रेंस में विभिन्न राज्यों और झारखंड के प्रत्येक जिले से विभिन्न सदस्य भाग ले रहे हैं. इसमें मधुमेह और मोटापे के लिए नयी दवाओं मोंजारो और वेगोवी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जायेगी. आरएसएसडीआई आरआरओपी भी शुरू कर रहा है, जो एक तीन वर्षीय परियोजना है. इसके तहत प्रत्येक जिले में एक गांव को गोद लिया जायेगा. इसके तहत गोविंदपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत को गोद लिया गया है. मुख्य अतिथि डॉ अनुज महेश्वरी (निर्वाचित प्रेसिडेंट) का उद्बोधन रविवार को होगा.ग्रामीणों की हुई स्वास्थ्य जांच :
इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुगर, बीपी, हृदय, किडनी, तंत्रिका, लिवर, कोलेस्ट्रॉल और रेटिनोपैथी की जांच की जायेगी. उन्हें नि:शुल्क सुगर और बीपी मशीन भी दी जायेगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल चटर्जी ने कहा कि इस सम्मेलन का विषय गांवों में स्वास्थ्य सेवा है. डॉ यूके ओझा ने बताया कि सम्मेलन में डॉ विजय विश्वनाथन चेन्नई, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएसएसडीआई, डॉ अनुज माहेश्वरी, लखनऊ, डॉ संजय अग्रवाल पुणे, डॉ. कार्तिक बेंगलुरू, डॉ संजीव मेधी असम, डॉ रुतुल गुलकर्णी अहमदाबाद, डॉ जयंत पांडा भुवनेश्वर, डॉ अमित गुप्ता नोएडा, डॉ सुप्रियो मुखर्जी समस्तीपुर भाग ले रहे हैं. डॉ एनके सिंह ने कहा कि गोविंदपुर के रतनपुरा पंचायत का कुमारडीह गांव धनबाद के साथ-साथ गढ़वा और चाईबासा के एक गांव के लिए चुना गया है. इसे निकट भविष्य में और अधिक जिलों में विस्तारित किया जायेगा. वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ और सम्मेलन के उपाध्यक्ष डॉ बिनोद सिंह ने कहा कि मधुमेह और रक्तचाप के कारण हृदय और गुर्दे की विफलता एक बड़ी समस्या बन गयी है. लेकिन अच्छी बात यह है कि फाइनरोन, एम्पाग्लिफ्लोजिन, जीएलपी 1 एनालॉग जैसी नई दवाएं यदि जल्दी शुरू की जायें तो नियंत्रण में सहायक हैं. डॉ इकबाल नासीर, डॉ एल बी टुडु, डॉ सीमा पटवारी, डॉ भीएसभी प्रसाद, डॉ संजय मुखर्जी आदि ने भी सुगर संबंधी बीमारियों के निदान पर अपने विचार रखे. डॉ पटवारी ने बताया कि गोविंदपुर की सामाजिक संस्था नागरिक समिति के सहयोग से रविवार को सुबह आठ बजे से 12:00 बजे तक रतनपुर पंचायत के कुम्हारडीह में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

