20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : जलवायु परिवर्तन से निपटने और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर हुई चर्चा

आइआइटी आइएसएम में शुक्रवार को फ्यूजिटिव उत्सर्जन और ग्रीनहाउस गैस इन्वेंट्री तैयार करने को लेकर हुई बैठक.

आइआइटी आइएसएम में फ्यूजिटिव उत्सर्जन और ग्रीनहाउस गैस इन्वेंट्री पर हुई उच्चस्तरीय बैठक

वरीय संवाददाता, धनबाद.

आइआइटी आइएसएम के आइटूएच (इंस्टीट्यूट इनोवेशन हब) भवन में शुक्रवार को फ्यूजिटिव उत्सर्जन और ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) इन्वेंट्री तैयार करने को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसका उद्देश्य तेल, गैस और खनन उद्योगों से होने वाले उत्सर्जन की निगरानी और उन्हें कम करने की रणनीतियों पर विचार करना था. बैठक में कई संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से शरथ कुमार पल्लेरला और अजय राघवा, आइआइटी आइएसएम से प्रो. राजीव उपाध्याय (डीन, अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं पूर्व छात्र मामलों) समेत कई संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे. इसमें आइआइएम अहमदाबाद से प्रो. अमित गर्ग, पीएमआरसी लिमिटेड से डॉ जयपाल सिंह चौहान और डॉ अजय कुमार सिंह, सीएमपीडीआई रांची से डॉ वीके पांडेय व उनकी टीम तथा सिंफर धनबाद से डॉ एसजी साहू व उनकी टीम ने भी भाग लिया.बैठक में फ्यूजिटिव उत्सर्जन को कम करने की रणनीतियों और अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य योजना पर चर्चा की गयी. विशेषज्ञों ने एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की, जो देश के लिए व्यापक जीएचजी इन्वेंट्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी. यह इन्वेंट्री भविष्य में इंटर गवर्मेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज डेटाबेस में भी शामिल की जाएगी, जिससे वैश्विक जलवायु कार्रवाई में भारत का योगदान और सशक्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel