Dhanbad News: कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर में शुक्रवार को 19वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची की निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ रेखा सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रधान डॉ अनिल कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन 2024-25 एवं 2025-26 की कार्य योजना प्रस्तुत की. केंद्र की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गयी. आगामी वर्ष के लिए योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. ऑन फार्म ट्रायल, फ्रंटलाइन डिमॉन्स्ट्रेशन, प्रशिक्षण कार्यक्रम, बीज उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन और मशरूम स्पॉन उत्पादन आदि पर चर्चा हुई, जिससे किसानों की आय और आत्मनिर्भरता में वृद्धि हो.
किसानों ने भी दिये सुझाव
बैठक में दो महिला कृषक मंजू व कल्याणी देवी, प्रगतिशील किसान जगदीश व बासुदेव महतो ने अपने सुझाव दिये. बिरसा कृषि विवि के डॉ नज़र सलाम, डॉ अशोक कुमार, डॉ सूर्य प्रकाश ने भी कई अहम सुझाव दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

