Dhanbad News : सोमवार को जागो सामाजिक संस्था ने नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक के खिलाफ नगर निगम कार्यालय गुहीबांध के बाहर एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव ने कहा कि नगर निगम के लापरवाही के चलते कतरास वार्ड-3 के आम नागरिक डरे-सहमे हुए हैं. आये दिन आवारा पशुओं के हमले से दो-चार लोग रोज घायल हो रहे हैं. कहा कि सिर्फ वसूली करना नहीं, नगर निगम क्षेत्र के समस्याओं का निराकरण करना भी निगम का दायित्व है. यदि एक सप्ताह के अंदर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. संचालन विजय राजगढ़िया ने किया. मौके पर सूर्यदेव मिश्रा, प्रकाश राम गुप्ता, राजेश स्वर्णकार, बबलू बर्मन, नवदीप गुप्ता, भगवान यादव, मो अमान, सच्चिदानंद यादव, मंजर आलम, कौशर खान, मो अफसर, सुशील खेतान आदि थे. धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के सीनियर ऑफिसर राकेश सिन्हा को नगर आयुक्त के नाम से एक ज्ञापन सौंप के यथाशीघ्र समस्या का सामाधान करने मांग की. सफल बनाने में हरी प्रसाद केसरी,राकेश साहू, वाइके पाठक, मो महबूब, मो जहीर, उपेंद्र कुमार, ब्रजेश पांडे, भावेश अग्रवाल, गणेश सोनकर, मो मुस्ताक, विमल रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

