13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनतेरस आज, बाजार में खूब होगी धनवर्षा

धनतेरस शनिवार को है. इस अवसर होने होने वाली धन की बारिश को लेकर बाजार सजधज कर तैयार हो गया है.

धनबाद.

धनतेरस शनिवार को है. इस अवसर होने होने वाली धन की बारिश को लेकर बाजार सजधज कर तैयार हो गया है. हर तरफ हलचल है. आभूषण बाजार में जबरदस्त खनखनाहट है. ऑटोमोबाइल कंपनियों के शोरूम में कई मॉडल आउट ऑफ स्टॉक हो गये हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रीज की खूब डिमांड है. मोबाइल का बाजार भी चरम पर है. जहां रियल एस्टेट सेक्टर में अच्छी बुकिंग है. वहीं फर्नीचर, होम डेकोर व बर्तन का बाजार भी सज गया है. ऑनलाइन मार्केटिंग का कारोबार भी तेजी पर है. सजावट की सामग्री से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के भी खूब ऑनलाइन आर्डर किये गये हैं.

मिठाई की दुकानों में रौनक, अनुमानित 20 करोड़ का होगा कारोबार

दीपावली के अवसर पर शहर की मिठाई की दुकानों में जबरदस्त रौनक है. सरायढेला, बैंक मोड़, हीरापुर के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है. लोग घरों और उपहार के लिए मिठाइयां बड़ी मात्रा में खरीद रहे हैं. विभिन्न संस्थानों की ओर से भी गिफ्ट पैक का जबरदस्त आर्डर है. दीपावली पर धनबाद में लगभग 20 करोड़ का कारोबार होगा.

गुणवत्ता पर ग्राहकों की नजर

इस बार ग्राहक स्वाद के साथ मिठाई की गुणवत्ता को लेकर भी सजग हैं. मिठाई दुकानदारों ने भी इसकी तैयारी पहले से कर ली है. अधिकांश दुकानों में शुद्ध घी और देशी खोये से बने लड्डू, बर्फी, पेड़ा और रसगुल्ले की बिक्री हो रही है. दुकानदारों की मानें तो लोग अब सस्ती मिठाई से ज्यादा गुणवत्तायुक्त उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं. बिक्री में 30–35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

कीमतों में हल्की बढ़ोतरी

खोये और घी के दाम बढ़ने से मिठाइयों की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. खोया 440 से 520 रुपये किलो और शुद्ध घी 720 रुपये किलो तक पहुंच गया है. इससे मिठाई की औसत कीमत में 20 प्रतिशत तक वृद्धि हो गई है. इस बार ग्राहकों की पसंद ड्राई फ्रूट्स लड्डू, काजू कतली और चॉकलेट बर्फी, काजू बरफी, घी के लड्डू हैं.

ऑर्डर बुकिंग में व्यस्त हैं व्यापारी

दीपावली को लेकर बल्क में ऑर्डर है. कई दुकानों में तो बड़े ऑर्डर के लिए अलग से काउंटर बनाये गये हैं. खुदरा दुकानदारों का कहना है कि दीपावली से पहले के तीन दिनों में ही पूरे सीजन की सबसे अधिक बिक्री होती है. 450 से लेकर 5000 रुपये तक ड्राइफ्रूट्स तथा 360 से लेकर 1400 रुपये तक में मिठाई के गिफ्ट पैक मिल रहे हैं. इस बार ड्राई फ्रूट्स, प्रीमियम मिठाई और गिफ्ट पैक के चलते धनबाद का मिठाई बाजार रिकॉर्ड कारोबार की ओर बढ़ रहा है. महंगाई के बावजूद लोगों के उत्साह और स्वाद ने बाजार को मीठा बना दिया है.

धनबाद में सबसे ज्यादा बिक रही मिठाइयां

काजू कतली : 1160 रुपये किलोमेवा लड्डू : 780 रुपये प्रति किलो

चॉकलेट बर्फी : 560 रु प्रति किलोदिलखुशार : 720 रुपये प्रति किलो

ड्राइफ्रूट्स गिफ्ट पैक : 450-5000 रु

मिठाई गिफ्ट पैक : 360-1400 रु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel