धनबाद.
बारिश थमने के बाद तापमान में गिरावट का दौर जारी है. दो दिनों में न्यूनतम तापमान में सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. तापमान में गिरावट के बाद अब लोग गर्म कपड़ों में दिखने लगे हैं. मंगलवार सुबह से ठंड का असर दिखा. दिन की धूप लोगों को अच्छी लग रही थी. दिन भर हल्की ठंडी हवा चलती रही. शाम होते ही तापमान में गिरावट का दौर शुरू हुआ. रात नौ बजे तक तापमान 22 डिग्री के करीब पहुंच गया था. मौसम विभाग की मानें, तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज की गयी है. जिले में दो दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होगी. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब आ सकता है. लेकिन सात नवंबर से फिर से तापमान में गिरावट होगी. न्यूनतम तापमान एक सप्ताह के अंदर ही 15 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. ऐसे में ठंड का असर आने वाले दिनों में बढ़ने वाला है.कोहरा का असर
सुबह में हल्का कोहरा का असर भी दिख रहा है. दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा में कमी आ रही है. मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच शुष्कता बनी रहेगी. आने वाले दिनों में सुबह के साथ ही रात में भी कोहरा का असर दिखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

