Dhanbad News: रेलवे ने जारी की सूचना, शीघ्र होगी टिकटों की बुकिंग
Dhanbad News: त्योहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से धनबाद-रक्सौल-धनबाद स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी की गयी है. इससे इस रुट पर यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी. कोडरमा, तिलैया होकर यह ट्रेन चलेगी. आने वाले दिनों में टिकटों की बुकिंग शुरू होने वाली है. इस रूट पर धनबाद से स्पेशल ट्रेन की मांग की गयी थी.कब-कब चलेगी ट्रेन
22, 24, 26 व 28 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 03301 धनबाद-रक्सौल स्पेशल तथा 23, 25, 27 व 29 अक्तूबर को 03302 रक्सौल-धनबाद स्पेशल चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित दो कोच एवं साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे.धनबाद से शाम 5.50 बजे प्रस्थान करेगी ट्रेन
03301 धनबाद-रक्सौल स्पेशल धनबाद स्टेशन से शाम 5.50 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन रक्सौल पूर्वाह्न 10 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में 03302 रक्सौल-धनबाद स्पेशल रक्सौल से दिन के 11.25 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिनसुबह 7.30 बजे धनबाद पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, पहाड़पुर, बंधुआ, वजीरगंज, तिलैया, नतेसर, राजगीर, नालंदा, बिहार शरीफ, बाढ़, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, लहरिया सराय, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सितामही, बैरगनियां में ट्रेन का ठहराव होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

