धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया पुल के पास रविवार को कांजीवड़ा बेच रहे 65 वर्षीय वृद्ध मदन महतो को टोटो चालक ने टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही धनसार पुलिस टोटा को जब्त कर लिया. जबकि वृद्ध को जोड़ाफाटक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गयी. धनसार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. बताया जा रहा है कि मदन अपने घर मनईटांड़ से प्रतिदिन कांजीवड़ा बेचने बरमसिया पुल के पास जाते थे. टोटो चालक का नाम रोहित कुमार बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

