11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : छठ के बाद तालाबों की सफाई कराना भूला निगम, दो दिन बाद भी नहीं हटायी गयी बैरिकेडिंग

सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि लंबे समय से तालाबों की सफाई में मजदूर लगे हुए थे. बाजार व मुहल्ले की सफाई की स्थिति ठीक नहीं थी. नाला भी जाम होने लगा था. दो दिनों से बाजार, मुहल्ले की सफाई में सफाई मित्र लगे हुए हैं. मंगलवार से तालाबों की भी सफाई शुरू करायी जायेगी.

धनबाद : महापर्व छठ संपन्न हो गया. नगर निगम की ओर से छठ के पूर्व तालाबों की सफाई व बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी. छठ के दौरान नगर निगम की व्यवस्था तो ठीक थी, लेकिन महापर्व छठ के दो दिन बीत जाने के बाद अब तक तालाबों की सफाई शुरू नहीं की गयी. न ही तालाब से बैरिकेडिंग हटायी गयी. लिहाजा तालाब के चारों ओर पूजन सामग्री की भरमार है. विकास नगर मटकुरिया में चारों ओर पूजन सामग्री से तालाब पटा हुआ है. तालाब की बैरिकेडिंग भी नहीं हटायी गयी. धनबाद का सबसे महत्वपूर्ण तालाब राजेंद्र सरोवर की स्थिति भी खराब है. यहां मॉर्निंग वाॅकर व पार्क में घूमने लोग आते हैं. राजेंद्र सरोवर में सोमवार को थोड़ी बहुत सफाई की गयी, जो संतोषजनक नहीं है. रानीबांध छठ तालाब की स्थिति खराब है.  शहर के राजा तालाब, खोखन तालाब, लोको टैंक, पंपू ताला, बरमसिया तालाब, मनईटांड़ छठ तालाब की भी सफाई नहीं हुई है.


क्या कहा पदाधिकारी ने 

धनबाद के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि लंबे समय से तालाबों की सफाई में मजदूर लगे हुए थे. बाजार व मुहल्ले की सफाई की स्थिति ठीक नहीं थी. नाला भी जाम होने लगा था. दो दिनों से बाजार, मुहल्ले की सफाई में सफाई मित्र लगे हुए हैं. मंगलवार से तालाबों की भी सफाई शुरू करायी जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel