धनबाद से चल रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का अवधि विस्तार किया गया है. 16 अगस्त से 13 सितंबर तक हर मंगलवार व शनिवार को 03309 धनबाद- जम्मूतवी स्पेशल, 17 अगस्त से 14 सितंबर तक हर बुधवार व रविवार को 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल, 17 अगस्त से 12 सितंबर तक हर मंगलवार व शुक्रवार को 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल, 21 अगस्त से 14 सितंबर तक हर गुरुवार व रविवार को 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल, 20 अगस्त से एक दिसंबर तक 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल व 19 अगस्त से 30 नवंबर तक प्रतिदिन 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल का परिचालन होगा. हालांकि गुरुवार की शाम सात बजे तक ट्रेनों की बुकिंग शुरू नहीं हुई थी. इधर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दक्षिण मध्य रेलवे के पेद्दपल्ली स्टेशनों पर दिये गये प्रायोगिक ठहराव को जारी रखने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली स्टेशन पर दिया गया प्रायोगिक ठहराव 17 अगस्त से आगे जारी रहेगा. वहीं 21 अगस्त से गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली स्टेशन पर दिया गया प्रायोगिक ठहराव आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

